केशव भूमि नेटवर्क / पालघर- हरियाणा के मेवात के नूंह में दर्शन शोभायात्रा में झगड़ा, पथराव और गोली चलने की खबर के बाद, देश में तनाव फैलता जा रहा है | वही मेवात के नूंह में धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा के तीर्थ यात्रियों पर हुए पथराव, हिंसा, आगजनी व गोलियां चलाएं जाने के बाद पैदा हुई अराजक स्थिति के विरोध में आज विहिप,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर पालघर के हुत्तामा स्तंभ पर विरोध प्रदर्शन किया | पालघर पुलिस के बड़े बंदोबस्त के बिच जमकर नारेबाजी करते हुए यह पैदल मार्च प्रकाश टाकिज से हुत्तामा स्तंभ तक निकाला गया था |बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर दोषियों को कठोर दंड देने की मांग करते हुए डीवाईएसपी नीता पाडवी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया । बजरंग दल द्वारा देशभर में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है।
देखें विडियो…..
वही इस प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के मुकेश दुबे, चंदन सिंह ने कहा की मेवात के नूंह में शांति पूर्ण धार्मिक यात्रा निकाल रहे श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर जिस तरह यह नापाक हरकत की गई है। दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त व पुलिस के दो होमगार्ड की मृत्यु हुई, सैकड़ों लोग घायल हुए। ऐसी घटनाएं सामाजिक सदभाव के लिए खतरनाक हैं। इस लिए इस घटना का मामला फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषियों कों जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए | ऐसी घटना दुबारा न हो उसे रोकने के लिए सरकार कों जल्द कडा कानून बनाना चाहिए | इस अवसर पर बजरंग दल के जिला प्रमुख कुमार नागसेठ ,श्रीपद पाटिल , संजय शेट्टी ,सुशिल शाह, लक्ष्मीदेवी हजारी , गीता संखे , अरुण माने , तेजराज सिंह हजारी , समेत बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ बजरंगदल के कार्यकर्ता मौजूद थे |