नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मेघालय और असम के तीन दिवसीय दौरा पर सोमवार को जाएंगी। वो तुरा के पीए संगमा स्टेडियम में मेघालय खेलों का उद्घाटन करेंगी। मंगलवार को तुरा के बाल्जेक हवाई अड्डे पर स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को संबोधित करेंगी साथ ही वर्चुअली तुरा में नए एकीकृत प्रशासन परिसर की आधारशिला रखेंगी।
पीआईबी ने राष्ट्रपति के दौरे के संबंध में बताया कि मंगलवार को मावफलांग में सभा को संबोधित करेंगी। साथ ही वर्चुअल माध्यम से उन्नत रोंगजेंग मांगसांग एडोकग्रे रोड और मैरांग रानीगोडाउन अजरा रोड का उद्घाटन करेंगी।
राष्ट्रपति शिलांग पीक रोप-वे और कोंगथोंग, मावलिंगोट और कुडेनग्रिम गांवों में पर्यटक आवासों की आधारशिला रखेंगी। शाम को राष्ट्रपति शिलांग के राजभवन में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में हिस्सा लेंगी। यह समारोह मेघालय सरकार ने उनके सम्मान में आयोजित किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 17 जनवरी को असम के तारालांगसो, दीफू में कार्बी युवा महोत्सव के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेंगी।