Sunday, April 20, 2025
No menu items!

इलाज के दौरान गर्भवती की मौत, चिकित्सक क्लिनिक छोड़कर फरार

पूर्वी चंपारण। केसरिया थाना क्षेत्र में निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई। घटना के बाद चिकित्सक मौके से फरार है। परिजनों ने गलत इलाज के कारण गर्भवती की मौत होने का आरोप लगाते क्लिनिक पर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान केसरिया निवासी अभिषेक कुमार की पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि गर्भवती पूजा देवी कोइलाज के लिए केसरिया स्थित क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने डीएनसी करने की सलाह दी,लेकिन डीएनसी के दौरान ही पूजा की मौत हो गई। इस बाबत केसरिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि क्लिनिक में एक महिला की मौत की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पहुंचा और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डॉक्टर क्लिनिक छोड़ कर फरार है। परिजनों की तरफ से अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद कारवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular