नई दिल्ली । सीनियर आईपीएस प्रशांत कुमार को यूपी का नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है। प्रशांत कुमार अभी डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर हैं। दरअसल, आज ही विजय कुमार कार्यवाहक डीजीपी पद से रिटायर हुए हैं। वर्ष 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार को 31 मई 2023 को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इससे पहले भी तीन बार सम्मानित किए जा चुके हैं। तेज तर्रार प्रशांत कुमार को यूपी सरकार का भरोसमंद अफसर माना जाता है।
1990 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार के पिता का नाम ललन प्रसाद है। बिहार के सीवान जिले के रहने वाले प्रशांत कुमार के कार्यकाल में यूपी में कुख्यात अपराधियों और माफियाओं का खात्मा हुआ है। सूत्रों की मानें तो वह 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। उन्हें यूपी पुलिस में ‘सिंघम’ कहा जाता है। आईपीएस प्रशांत कुमार की पत्नी डिंपल वर्मा भी आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान समय में डिंपल वर्मा यूपी रेरा में सदस्य के तौर पर कार्यरत हैं। पिछले साल दिसंबर माह में प्रशांत कुमार डीजी रैंक में प्रमोट हुए थे।