Monday, November 25, 2024
No menu items!

आरजेडी में टूट, तीन विधायको ने बदला पाला सदन में स्पीकर को हटाए जाने का अविश्वास प्रस्ताव जारी

पटना। बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज एनडीए सरकार विश्वास मत हासिल करेगी। विधानसभा में कार्यवाही चल रही है। विधानसभा अध्यक्ष को हटाए जाने का संकल्प प्रस्ताव पेश किया गया। ध्वनि मत से सदन में स्पीकर को हटाए जाने का अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। इस बीच आरजेडी के तीन विधायक पाला बदलकर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के खेमे में जा चुके हैं। विधानसभा में राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर का अभिभाषण समाप्त हो चुका है। नीतीश कुमार के साथ ही दोनो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा विधानसभा में मौजूद हैं। वहीं बीजेपी, आरजेडी के सभी विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं। जबकि जदयू के दो विधायक डॉ संजीव और बीमा भारती अभी तक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं। सीएम नीतीश ने विधानसबा पहुंच कर पार्टी विधायकों का अभिनंदन स्वीकार किया। तेजस्वी यादव और तेज प्रताप भी फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे। इस बीच विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी अपने किसी भी खेला में सफल नहीं होंगे। वहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि वो तेजस्वी के लिए खिलौना लेकर आए हैं।

स्पीकर को हटाने के पक्ष में खड़े हुए आरजेडी विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी
बिहार विधानसभा में कार्यवाही चल रही है। विधानसभा अध्यक्ष को हटाए जाने का संकल्प प्रस्ताव पेश किया गया। ध्वनि मत से सदन में स्पीकर को हटाए जाने का अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। स्पीकर को हटाए जाने के पक्ष में आरजेडी विधायक नीलम देवी और चेतन आनंद भी खड़े हुए।

विधानसभा में सम्राट चौधरी की मौजूदगी पर तेजस्वी यादव को आपत्ति
बिहार विधानसभा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की मौजूदगी पर तेजस्वी यादव ने आपत्ति जताई। सम्राट चौधरी विधानपरिषद के सदस्य हैं। तेजस्वी यादव की आपत्ति के बाद सम्राट चौधरी सदन से बाहर निकल गए।

स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग जारी
स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग जारी हो गई है। उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने पहले सत्ता पक्ष के विधायकों को खड़ा करवा दिया है और विधानसभा के सचिव उनकी गिनती करवा रहे हैं। उपाध्यक्ष ने पहले ध्वनिमत से प्रस्ताव पास होने की बात कही थी जिसका तेजस्वी यादव ने विरोध किया। फिर मत विभाजन की प्रक्रिया शुरू हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular