Monday, November 25, 2024
No menu items!

आम चुनाव से पहले मायावती का साथ छोड़ सकते है 4 सांसद, भाजपा भी संपर्क साधने में लगी

यूपी: मेयर चुनाव में BSP की हार से मायावती नाराज, पार्टी प्रत्याशियों को  हराने वाले नेताओं पर होगी कार्रवाई - up nagar nikay chunav bsp supremo  mayawati angry mayoral ...

नई दिल्‍ली । लोकसभा चुनाव-2024 से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को बड़ा झटका लग सकता है. मायावती के चार सांसद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम सकते हैं. गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी पहले ही सपा के पाले में चले गए।

अखिलेश यादव ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनावों में बसपा के 10 सांसद लोकसभा पहुंचे थे, जिसमें से 5 उसका साथ छोड़ सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि इन सांसदों को यह लगता है कि उनका टिकट बसपा से कट सकता है. अगर वह बीजेपी में जाते हैं तो उनके जीतने की संभावना ज्यादा है. इसके साथ ही बीजेपी में भी ऐसे सांसदों से संपर्क करना शुरू कर दिया है, जिनको टिकट देने से उनकी जीत हो सकती है।

कौन हैं वो सांसद जो बीजेपी के संपर्क में हैं?

लालगंज से बसपा की सांसद संगीता आजाद कुछ समय पहले पीएम मोदी से मिली थीं. इसके अलावा जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव लगभग दो महीने पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे. इसके अलावा सांसद रितेश पांडेय ने संसद भवन में पीएम मोदी के साथ लंच किया था. यह सभी सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं और इनको लगता है कि अगर बीजेपी से टिकट मिलता है तो इनकी जीतने की इस बार गारंटी होगी।

इन सांसदों की बीजेपी से बातचीत चल रही

इन सांसदों की बीजेपी से बातचीत चल रही है. पार्टी अभी प्रदेश के राजनीतिक समीकरण को देख रही है और उसके बाद ही कोई फैसला लेगी. पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा के 10 सांसद चुने गए थे. तब सपा, बीएसपी और आरएलडी का गठबंधन था. इस बार मायावती अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर चुकी हैं तो पार्टी के सांसदों में बड़ी बेचैनी है.

गाजीपुर से बसपा के टिकट पर जीतकर आए अफजाल अंसारी को समाजवादी पार्टी ने टिकट दे दिया. अमरोहा से सांसद दानिश अली कांग्रेस में चले गए और वह उसके ही टिकट से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही मलूक नागर जो बिजनौर से सांसद हैं, वो पिछले कई दिनों से आरएलडी के साथ रहे हैं. अभी चार दिनों पहले ही उन्होंने आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात की थी और उनके लिए ही जयंत चौधरी ने बीजेपी से बिजनौर सीट मांगी है, जहां से वह आरएलडी के उम्मीदवार हो सकते हैं।

फैसला अभी बीजेपी ने नहीं किया

इसके अलावा आजमगढ़ के पड़ोस में लालगंज सुरक्षित सीट से संगीता आजाद सांसद हैं. वह बसपा की वरिष्ठ नेता गांधी आजाद की बहू हैं. वह बीजेपी के संपर्क में हैं और उनपर फैसला अभी बीजेपी ने नहीं किया है. अंबेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र से रितेश पांडे पिछला लोकसभा चुनाव जीते थे. बीजेपी के पास यहां पर कोई मजबूत कोई उम्मीदवार नहीं है. रितेश पांडेय सपा के भी संपर्क में हैं और बीजेपी के भी. हो सकता है कि बीजेपी उनपर भी विचार कर सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular