Saturday, November 23, 2024
No menu items!

Nuh Violence: हिंसा मामले में कांग्रेस MLA मामन खान की बढ़ेंगी मुश्किलें, पुलिस ने UAPA के तहत लगाए आरोप

Congress Mla Maman Khan Accused Of Nuh Violence Arrested From Jaipur  Haryana Police - Amar Ujala Hindi News Live - Nuh Violence:हिंसा का आरोपी  कांग्रेस विधायक मामन खान जयपुर से गिरफ्तार, कोर्ट

नई दिल्‍ली  । हरियाणा पुलिस (Haryana Police )ने नूंह हिंसा (nuh violence)मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान (Congress MLA Maman Khan in the case)के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आरोप लगाए हैं. फिरोजपुर झिरका से विधायक खान के खिलाफ यहां नगीना थाने में दर्ज एक मामले में यूएपीए के तहत आरोप जोड़े गए हैं. मामन खान के वकील ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी में यूएपीए के तहत आरोप जोड़े हैं।

पुलिस ने मामन खान पर पूर्व में हिंसा भड़काने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट साझा करने में शामिल संदिग्धों के संपर्क में रहने का आरोप लगाया था. इसके अलावा उन पर प्राथमिकी में कुछ अन्य आरोप भी हैं. मामन खान को पिछले साल नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था और बाद में अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी. वकील ताहिर हुसैन रुपरिया ने बताया कि उन्होंने अदालत से स्थिति रिपोर्ट मांगी जिसमें यह बात सामने आई कि नगीना थाने में दर्ज प्राथमिकी में यूएपीए की धारा भी जोड़ी गई है।

31 जुलाई को नूंह में हुई थी हिंसा

पिछले साल 31 जुलाई को विहिप की शोभायात्रा पर भीड़ की ओर से हमला किए जाने से नूंह में हुई हिंसा में दो होम गार्ड सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. यह हिंसा गुरुग्राम तक फैल गई थी, जहां एक इमाम की मौत हो गई थी. जिसके चलते नूंह समेत आसपास के जिलों में धारा 144 लगाई गई थी. इसके साथ ही इंटरनेट पर भी लंबे समय तक पाबंदी लगाई गई थी।

कांग्रेस विधायक ने बजट सत्र के दौरान उठाए सवाल

इस बीच, बजट सत्र के दौरान हरियाणा विधानसभा में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने सवाल किया कि अदालत में चालान पेश होने के बाद नूंह थाने में दर्ज तीन मामलों और नगीना थाने में एक अन्य मामले में यूएपीए क्यों लगाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि यूएपीए आतंकवादियों के खिलाफ लगाया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular