Saturday, November 23, 2024
No menu items!

छत्तीसगढ़- कोरबा में कोयला खदान में मिट्टी धंसी, दबे 5 में से तीन युवकों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसईसीएल की दीपका कोयला खदान में गुरुवार देर शाम मिट्टी धंस गई। मिट्टी में दबे 5 में से तीन युवकों की मौत हो गई। दो घायल हो गए। प्रशासन ने मौतों की पुष्टि की है। एसईसीएल ने कहा है कि यह युवक कोयला चुराने के लिए खदान में घुसे होंगे।

हरदीबाजार थाना पुलिस के अनुसार सुवाभोडी एरिया में बम्हनीकोना निवासी पांच युवक साइकिल से कोयला लेने खदान में दाखिल हुए थे। पांच में से तीन युवक मलबे में दब गए। इनमें प्रदीप कमारो (18), लक्ष्मण ओढ़े (17) और शत्रुघन कश्यप(27) की मौत हो गई। दो युवकों अमित सरूता और लक्ष्मण मरकाम को चोट आई है। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार पहुंचाया गया।

कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत और एसपी सिद्धार्थ तिवारी देररात सूचना मिलते ही पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसईसीएल के पीआरओ डॉ. सनीश चंद्र ने बताया यह युवक देरशाम खदान के प्रतिबंधित क्षेत्र में कोयला चोरी के इरादे से दाखिल हुए। वहां किसी को जाने की अनुमति नहीं है। यह लोग मिट्टी खोदकर कोयला निकालने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान मिट्टी भरभराकर इन पर गिर गई। देररात तक एसईसीएल और जिला प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular