नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही राजधानी दिल्ली का सियासी पारा भी बढ़ता चला जा रहा है. एक तरफ एक के बाद एक ईडी का सम्मन अरविंद केजरीवाल को मिलने और फिर पेश नहीं होने पर बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर हमलावर है, तो वहीं आम आदमी पार्टी भी इस सियासी पिच पर खेलने का मन बना चुकी है और लगातार बीजेपी शासित केंद्र सरकार पर आक्रामक रुख अख्तियार कर रखा है।
‘आप’ और कांग्रेस के बीच अलायंस से बढ़ी बीजेपी की टेंशन
इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के तीन प्रमुख नेताओं, संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना ने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर से बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि वे 1-2 दिनों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवा सकते हैं. उनका कहना है कि जैसे ही गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग फॉर्म्युले के कयास तेज हुए, वैसे ही बीजेपी घबरा गई. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के दावे के विपरीत ‘आप’ और कांग्रेस के बीच अलायंस होने और आपसी सहमति बनने से बीजेपी चिंतित है।
बीजेपी का राजनीतिक समीकरण बिगड़ा: आप
उन्होंने कहा ”ईडी ने केजरीवाल को 7वां नोटिस भेज दिया और अब जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है, क्योंकि बीजेपी नहीं चाहती है कि आप और कांग्रेस के बीच अलायंस हो. इससे उनका राजनीतिक समीकरण बिगड़ रहा है, और इसे ही रोकने के लिए उन्हें लगातार सम्मन भेज कर अलायंस न करने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है. उनकी मंशा साफ है कि अलायंस किया तो केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आप ने दी सुनामी की चेतावनी
आप के नेता संदीप पाठक ने चेतावनी देते हुए कहा ”अब तक उनका पाला किसी और पार्टी से पड़ता आया है, लेकिन इस बार उनका पाला केजरीवाल और उनकी पार्टी से पड़ा है. अगर बीजेपी उन्हें गिरफ्तार करवाती है तो दिल्ली ही नहीं देश भर के लोग सड़क पर उतर जाएंगे, सुनामी आ जायेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राजनैतिक पंडित परिस्थितियों का सही तरह से आंकलन नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें इस तरह की गलती का कितना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. रही बात आप की तो बीजेपी उनकी पार्टी को खत्म करने की कोशिश में उनके कई नेताओं को गिरफ्तार करवा चुकी है, लेकिन पार्टी न तो झुकी है और न झुकेगी।
CM केजरीवाल को किया गिरफ्तार तो देश मे आएगी सुनामी: आप
आप के नेता संदीप पाठक ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाता है तो भी उनकी पार्टी जनता के लिए काम करती आई है और आगे भी करती रहेगी. उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस के बीच निजी स्वार्थ के लिए अलायंस नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि लगभग लगभग कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन अंतिम स्टेज में है और वे पूरी ताकत के साथ इस चुनाव में बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं. इस दौरान आतिशी ने कहा कि ये कितने भी नोटिस भेज दें, फांसी से लटका दें. हम धमकी से डरने वाले नहीं हैं, सिर पर कफन बांध कर निकले हैं. लोकतंत्र के लिए लड़ते आए हैं और लड़ते रहेंगे।