Tuesday, April 22, 2025
No menu items!

प्रयागराज के संगम तट पर माघ पूर्णिमा स्नान के लिए उमड़ी भीड़

प्रयागराज। संसार में तीर्थराज के रूप में विख्यात प्रयागराज के संगम तट पर आज शनिवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा । पतित पावन मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के तट पर कल्पवास कर रहे लोग माघ पूर्णिमा के अवसर पर डुबकी लगाकर पुण्य कमाते रहे।

संपूर्ण मेला क्षेत्र में तिल रखने की जगह नहीं है। आम लोगों के साथ साधु-संन्यासी भी बड़ी संख्या में माघ पूर्णिमा के पावन स्नान के लिए यहां पहुंचे थे। मेला प्रशासन ने माघ पूर्णिमा स्नान के लिए विशेष इंतजाम किए थे। प्रयागराज मेला प्रशासन के अनुसार माघ मेला 2024 के प्रथम स्नान पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर लगभग 20 लाख 90 हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular