Sunday, April 20, 2025
No menu items!

फार्म हाउस के चौकीदार को गोली मारी, घायल

कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र में फार्म हाउस की सुरक्षा कर रहे तीन चौकीदारों पर हमलावरों ने रविवार की रात धावा बोल दिया। हमले के दौरान एक चौकीदार को गोली लगी है और वह घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश कर रही है। घटना में पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने सोमवार को बताया कि बिठूर थाना क्षेत्र में स्थित बालाजी मंदिर के पास पंजाबी फार्म हाउस की सुरक्षा में तीन चौकीदार रहते हैं। जहां रविवार की रात अज्ञात हमलावर पहुंचे और तीनों चौकीदारों को मारा पीटा। इस दौरान एक चौकीदार को गोली मारकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम मौके पर मिले घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

गोली से घायल चौकीदार धर्मेंद्र कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी चौधरीपुर थाना चौबेपुर के भाई अंकित कुमार की तहरीर पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। संदिग्ध आरोपित भिडैया गांव के एक युवक को हिरासत में लेकर घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular