Sunday, November 24, 2024
No menu items!

अब शुगर, गैस और बीपी की दवाऐं भी हुई जहर, गाजियाबाद में नकली दवाईयां बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

साहिबाबाद। गाजियाबाद में साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में नकली दवाइयां बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर 1.10 करोड़ रुपये की नकली दवाएं बरामद की गई हैं। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में गैस, मधुमेह और रक्तचाप की नकली दवाइयों के साथ पैकेजिंग की मशीन भी बरामद की गई हैं।

वहीं छापे में करोड़ों की नकली दवाइयां मिलने से फैक्ट्री संचालक विजय चौहान को गिरफ्तार कर लिया हैं। नकली दवाइयां बनाने के लिए कच्चा माल तेलंगाना से मंगाया जा रहा था।

औषधि विभाग ने थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम के साथ मिलकर नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा था। राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र व न्यू डिफेंस कॉलोनी में छापेमारी की गई। औषधि विभाग ने क्राइम ब्रांच व साहिबाबाद पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की हैं।

फैक्ट्री संचालक विजय चौहान गिरफ्तार
गाजियबाद औषधि विभाग की टीम ने साहिबाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारकर करोड़ों रुपय से अधिक की नकली दवाइयां बरामद की गई। वहीं मौके से कच्चा माल, मशीन और अन्य सामान भी बरामद किए गए। छापे के बाद फैक्ट्री संचालक विजय चौहान को गिरफ्तार कर उसपे एफआईआर दर्ज कर लिया गया हैं।

छापे में करोड़ों के समान मिले
मंगलवार देर रात गाजियाबाद औषधि विभाग की टीम ने क्राइम ब्रांच और साहिबाबाद पुलिस के साथ मिलकर दो नकली दवाइयां बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा था। औषधि विभाग में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा ने बताया था कि हमें राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र के न्यू डिफेंस कॉलोनी व भोपुरा में बड़े स्तर पर नकली दवाइयां बनाने की सूचना मिली थी। वहीं राजेंद्र नगर साइट फैक्ट्री में नामी ब्रांड कंपनी की दवाओं (ओमेज, डीएसआर और पेंडी) कैप्सूल हाइटेक कैप्सूल सेल एम्बोसिंग मशीन और इंकजेट प्रिंटिंग मशीन, खाली खोखे, पैकेजिंग मटेरियल। हाईटेक ब्लिस्टर पैकेजिंग- मशीन बरामद हुई है। इसकी कीमत 60 लाख रुपये हैं।

जबकि न्यू डिफेंस कॉलोनी साइट से ग्लूकोनॉर्म G2और G1 टेल्मा एच और टेल्मा एम, पेंटोसिड डीएसआर, ओमेज डीएसआर, कच्चा माल पैकेजिंग मैटेरियल एवं वजन करने की मशीन बरामद हुई हैं, इसकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये हैं, इस तरह दोनों जगहों से करीब 1।10 करोड़ रुपये की गैस, शुगर , बीपी की नकली दवाइयां और कच्चा सामान बरामद किया हैं। वहीं फैक्ट्री में कच्चा माल तेलंगाना से मंगाया जा रहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular