Tuesday, April 22, 2025
No menu items!

पुलिस व बदमाश में मुठभेड़, गोली से घायल तस्‍कर गिरफ्तार

बाराबंकी। कोतवाली के अंतर्गत कब्रिस्तान के पास बीती रात हुई पुलिस मुठभेड़ में मादक पदार्थ तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। घायल हुए बदमाश के ऊपर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे कोतवाली में दर्ज है।

कोतवाली प्रभारी अजय कुमार तिवारी ने बताया कि वह बीती देर रात गस्त कर रहे थे, तभी नागेश्वर नाथ मंदिर के पीछे एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने जब पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। बचाव में पुलिस ने जब फायर किया तो बदमाश को गोली लगी और वह घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि घायलावस्था ने पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम अजीम पुत्र शरीफ निवासी पीरबटावन बताया है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए बदमाश अजीम मादक पदार्थ की तस्करी व चोरी करता था। चोरी में 6 मुकदमें शहर कोतवाली में दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा, 315 बोर कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश की जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular