Monday, April 21, 2025
No menu items!

हरियाणा के रेवाड़ी में खड़ी कार से कार भिड़ी, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के छह लोगों की मौत

रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली रोड पर गांव मसानी के पास रविवार रात पंक्चर कार का टायर बदलते वक्त पीछे से आ रही दूसरी कार के टक्कर मारने से छह लोगों की मौत हो गई। सात गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार सभी लोग खाटू श्‍याम के दर्शन कर लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार हादसे में चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई। घायलों को रेवाड़ी और गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रोशनी (58), नीलम (54), पूनम जैन (50), शिखा (40) के अलावा हिमाचल प्रदेश का रहने वाला ड्राइवर विजय (40) और रेवाड़ी के गांव खरखड़ा निवासी सुनील (24) शामिल हैं। घायलों में रेवाड़ी के गांव खरखड़ा निवासी रोहित (24), अजय (35), सोनू (23), रजनी (46) यूपी, मिलन (28) खरखड़ा, बरखा (50) शामिल हैं।

रेवाड़ी पुलिस के अनुसार गाजियाबाद की अजनारा ग्रीन सोसाइटी में रहने वालीं शिखा, पूनम, नीलम, रजनी, रोशनी ड्राइवर विजय के साथ इनोवा से राजस्थान के खाटू श्याम गए थे। ये सभी रविवार रात लौट रहे थे। गांव मसानी के पास उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई। ड्राइवर गाड़ी का टायर बदल रहा था और महिलाएं सड़क किनारे खड़ी थीं। इस दौरान रेवाड़ी से धारूहेड़ा की तरफ जा रही कार ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular