हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। सोमवार के दिन भगवान शंकर की पूजा और व्रत किया जाता है इसलिए आज यानि मंगलवार को हनुमानजी की पूजा का दिन है।पवनपुत्र हनुमान की पूजा और व्रत करने से कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं। जो व्यक्ति श्रद्धापूर्वक बजरंगबली की पूजा करता है उस पर बजरंगबली अपनी विशेष कृपा प्रदान करते हैं।
जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष है उन्हें इस दिन पूजा, व्रत और कुछ उपाय करने चाहिए, ताकि उनके जीवन में मौजूद दुख, पीड़ा और कुंडली के दोष से छुटकारा मिल सके। तो आइए जानते हैं मंगलवार के कुछ ऐसे सरल उपाय, जिन्हें करने से हनुमानजी प्रसन्न होकर आपकी सभी परेशानियां दूर कर देंगे और आपकी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाएंगी।
मंगलवार के दिन करें ये 6 उपाय, दूर होंगी जीवन की परेशानियां
1. आपको बता दें कि बजरंगबली मंगल ग्रह के स्वामी हैं इसलिए अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो आज हनुमानजी की पूजा करें। कुंडली में मंगल दोष दूर होने से भी स्थिति मजबूत होगी।
2.अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो आज के दिन बंदर को गुड़, चना, केला या मूंगफली खिलाएं। यह उपाय आप कम से कम ग्यारह मंगलवार तक करें (मंगलवार का उपाय), आपके घर में धन आना शुरू हो जाएगा। आय के स्रोत बढ़ेंगे।
3. धन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाएं। दीपक में सरसों का तेल डालकर जलाएं। दीपक किसी धातु का नहीं बल्कि मिट्टी का ही बना होना चाहिए। दीपक जलाने के बाद हनुमानजी की मूर्ति के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं और धीरे-धीरे धन संबंधी परेशानियां दूर होने लगती हैं।
4. यदि आप कर्ज के बोझ तले दबे हैं और आपके पास उसे चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं तो आपको मंगलवार का व्रत अवश्य करना चाहिए। ॐ हनुमते नमः का 108 बार जाप करें. अगर आप मंगल दोष दूर करना चाहते हैं तो सुंदरकांड का पाठ भी कर सकते हैं।
5.अगर आप किसी मंदिर में पूजा कर रहे हैं तो हनुमानजी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं। इस प्रसाद को घर पर न लाएं और इस उपाय को लगातार 5-6 हफ्ते तक करें, तभी आपको लाभ मिलेगा।
6. धन वृद्धि के लिए नारियल का उपाय करें। इसके लिए एक नारियल लें और उसे अपने ऊपर से सात बार घुमाएं और हनुमान मंदिर में जाकर वहां चढ़ा दें। इस उपाय को आजमाएं, कुछ ही दिनों में आपके घर का खजाना धन से भर जाएगा।