केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नियोजित कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का किया निरीक्षण
पालघर : पीएम नरेंद्र मोदी के पालघर दौरे के पहले पोर्ट ,शिपिंग, जलमार्ग केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुरुवार को पालघर का दौरा कर , पीएम नरेंद्र मोदी की होने वाली जनसभा के मैदान और कोलगांव में स्थित पुलिस ग्राउंड पर बनने वाले हेलीपैड के जगहों का निरक्षण किया| मंत्री के इस दौरे को लेकर कलेक्टर कार्यलय पुलिस ग्राउंड बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को तैनात किया गया था|माना जा रह है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा 30 अगस्त को हो सकता है|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले पालघर संभावित दौरा को लेकर पालघर जिला प्रशासन कई दिनों से तैयारियों में जूटा हुवा है|माना जा रह है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा 30 अगस्त को हो सकता है|इस दौरान प्रधानमंत्री जिले के वाढवन में अरब सागर पर बनने वाले देश के सबसे बडें बंदरगाह का भूमिपूजन करेंगे|उसके बाद पालघर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे|
वही 30 ऑगस्ट के कार्यक्रम में आने वाले नागरिको को सभी सुबिधा देने के लिए केंद्रीय मंत्री श्री. सोनोवाल ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया | साथ ही महत्वपूर्ण व्यक्ति के लिए तैयार हेलीपैड और नियोजित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्हों कलेक्टर गोविंद बोडके से सभी तैयारियों की समीक्षा की और जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों पर संतुष्टि व्यक्त किया |वही इस अवसर पर पालघर के सांसद डॉ.हेमंत सवरा , डीएम गोविंद बोडके , एसपी बालासाहेब पाटिल समेत अन्य अधिकारी और मान्यवर उपस्थित थे |