Wednesday, January 22, 2025
No menu items!

दिल्ली में विदेशी लड़की से ऑटो रिक्शावाले ने जामा मस्जिद से लाल किले तक के मांगे 6 हजार रुपए

नई दिल्‍ली. जब कोई विदेशी भारत आता है, तो वह यहां से कई अच्छी यादें लेकर लौटता है. लेकिन कभी-कभी कुछ पर्यटकों को यहां के लोगों से बदसलूकी का सामना भी करना पड़ता है, जिससे देश की अच्छी छवि धूमिल पड़ जाती है. सिंगापुर से दिल्ली घूमने आईं दो लड़कियों के साथ जो हुआ, वो घटना न केवल पर्यटकों के लिए असुविधाजनक होती है, बल्कि देश की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाती है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मामला देखने को मिला, जहां दिल्ली के एक रिक्शा वाले ने विदेश से आई दो लड़कियों को ठग लिया. यह घटना जामा मस्जिद से लाल किला तक की यात्रा से जुड़ी है. विदेशी लड़कियों ने इस घटना का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल है.

वीडियो को सिंगापुर की ट्रैवल व्लॉगर सिल्विया चान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो हाल ही में भारत घूमने आई थीं. उन्होंने अपने वीडियो में बताया कि दिल्ली घूमते समय कैसे एक रिक्शावाले ने उनके साथ स्कैम किया. उनके मुताबिक, रिक्शावाले ने पहले 100 रुपये में जामा मस्जिद से लाल किला ले जाने की बात कही, लेकिन बाद में 6000 रुपयों की डिमांड करने लगा.

सिल्विया का कहना है कि न चाहते हुए भी उन्हें रिक्शा चालक को पैसे देने पड़े. उन्होंने अपने वीडियो में यह भी कहा है कि वह स्थानीय चालकों का समर्थन करती हैं, लेकिन इस तरह की घटनाओं की वजह से वह उबर जैसी सेवाओं को प्राथमिकता देना ज्यादा सेफ मानती हैं.
26 जुलाई को हुई यह पोस्ट वायरल हो गई. कई लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज की हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, इंडियन होने के नाते हम इस तरह के लोगों के लिए माफी मांगते हैं. ऐसे ही लोगों से भारत का नाम खराब होता है. पर यकीन मानिए, हर कोई ऐसा नहीं. हम मेहमानों को भगवान का दर्जा देते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, आपके साथ जो हुआ उसके लिए हम शर्मिंदा हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular