Monday, December 30, 2024
No menu items!

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगमय नजर आया पालघर जिला

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पालघर जिला योगमय नजर आया।  इस अवसर पर पालघर के आर्यन हाई स्कूल के मैदान में गोविंद बोडके ने बिभिन्न  विभाग के अधिकारियों, कर्मियों और 3 हजार 376 स्कूली छात्रों के साथ योग कर बड़े उत्साह और उमंग के साथ इस दिवस कों मनाया । उसके बाद स्वास्थ्य जीवन जीने के लिए योग का क्या महत्त्व है उसे भी समझया और कहा सभी व्यक्ति कों प्रतिदिन कुछ समय निकाल के योग करना चाहिए | जिला खेल विभाग के अधिकारी सुहास वनमाने और उनके विभाग द्वारा इस सामूहिक शिविर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था |

देखें वीडियो….

अभी कुछ वर्षो के भीतर योग के प्रति लोगों की रूचि काफ़ी बढ़ गई है अधिकतर व्यक्ति स्वास्थ्य रहने के लिए उत्साहित होकर योग करते है, और इसके फायदे के बारे में दुसरे लोगों कों भी बताते है | वही  योग दिवस के अवसर पर पालघर  समेत , बोईसर , डहाणु , विक्रमगढ़ , वाडा जव्हार में कई जगहों पर सामूहिक योग शिविर के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था | इन कार्यक्रमों में बड़ी तादात में आए लोगों ने हर्षोल्लास के साथ योग दिवस कों मनाया|

आईटीआई छात्रों कों सिखाया योग 

योग दिवस के उपलक्ष्य में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, नासिक के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सदाशिव मलखेडकर और उनके साथ आये उत्तम गायकर,देवीदास सालवे ,शिवाजी गायकर ,रामकृष्ण मांडे,दुर्गेश गायकर,शंकर दाभाडे,ओमकार गायकर,महेश आम्बेकर ने जिले केविक्रमगढ़ आईटीआई कॉलेज के छात्र,छात्राओं को योग सिखा कर एवं उसके महत्त्व कों समझाकर इस दिवस कों मनाया |

आगे पढ़े – पीएम मोदी ने ऐसा काम किया जो किसने सोचा नहीं था

RELATED ARTICLES

Most Popular