Friday, January 3, 2025
No menu items!

पालघर के विकास के लिए मैराथन, बड़ी संख्या में दौड़े लोंग

पालघर : पालघर में रविवार को शिवसेना (शिंदे गट) के उपनेता राजेश शहा की उपस्तिथि में एक दौड़ पालघर के विकास के लिए (भाई की दौड़) नामक मैराथन का आयोजन किया गया था । आर्य क्रीडा सांस्कृतिक मंडल की तरफ से आयोजित किये गए इस मैराथन में बड़ी संख्या में युवक और युवतियों समेत अन्य  लोगों ने भाग लिया था ।

वही इस अवसर पर उपनेता राजेश शहा ने कहा की पालघर का विकास पालघर से कोसो दूर है | पालघर के विकास लिए हम सब को एक साथ आकर पालघर के विकास के लिए प्रयास करना चाहिए | दिन प्रति दिन पालघर की जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ रही है | जिसके कारण पालघर की मुलभुत सुबिधा पूरी तरह से चरमराते जा रही है | पालघर में लगने वाली ट्राफिक व अन्य  समस्यायों से पालघर वासी परेशान है | पालघर के विकास की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस मैराथन का आयोजन किया गया था|ताकि प्रशासन का और लोगों का ध्यान हम पालघर के विकास की तरफ आकर्षित कर सके | इस अवसर पर  पालघर जिला परिषद् की पर्व अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य  वैदही वाढणं   शिवसेना के पालघर तालुका अध्यक्ष संजय चौधरी समेत आर्य क्रीडा सांस्कृतिक मंडल के पदाधिकारी , सदस्य  व बड़ी संख्या में अन्य मान्यवर उपस्थित थे |

 

आगे पढ़े / पालघर में स्वच्छता की दौड़ के साथ हुवा स्वच्छ भारत मिशन का शुभारंभ

RELATED ARTICLES

Most Popular