Monday, December 30, 2024
No menu items!

पालघर जिले में 342 ग्राम पंचायतों के लिए हुए मतदान , 10 सरपंच और 712 सदस्य चुने गए निर्विरोध , कल घोषित होगा चुनाव परिणाम

पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में आज  करीब  342 ग्राम पंचायतों के लिए हुए मतदान में छूट पुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुवा . इस बार ग्रामपंचायत चुनाव में सदस्यों के साथ सरपंच पद के लिए सीधा चुनाव हुवा  . जिसमे  मतदाताओ  ने  सदस्यों के साथ  सरपंच को भी चुना , इसके पहले ग्रामपंचायत में चुनकर आये सदस्य सरपंच का चुना किया करते थे,जिसे लेकर सभी स्तर की खूब राजनीती होती थी .  कल इस चुनाव का चुनाव परिणाम घोसित किया जायेगा .
https://youtu.be/vbWriOM6O9k
 
वही जिले में 342 ग्राम पंचायतों के लिए हुए चुनाव में करीब सात लाख 69 हजार मतदाता  थे, जिसमे से करीब 70  प्रतिशत से ज्यादा मतदातओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में  342 सरपंच पद के लिये  करीब 1349  उम्मीदवरो ने अपना  नामांकन  भरा था . जिसमें  10  उम्मीदवर निर्विरोध सरपंच चुने गये .एक ग्रामपंचायत में  इस पद के लिए किसी उम्मीदवार ने अपना नामांकन नहीं भरा था । जबकि 131 सीटों के लिए 1339 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे ।


वही अगर सदस्य पद की बात करे तो  3490 सदस्य सीटों के लिए करीब 7402 उम्मीदवरो ने आपना  नामांकन  भरा था . जिसमें  712 सदस्य निर्विरोध चुने गए। जबकि  2729 सीटों के लिए 6690 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस मतदान प्रक्रिया के लिए करीब 171 जोनों में 1332 मतदान केंद्र बनाए गए थे. चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुलिस अधिकारियों कर्मियों समेत करीब 1494 कर्मचारीयों को  तैनात किया  गया था । 

RELATED ARTICLES

Most Popular