Friday, January 3, 2025
No menu items!

पालघर में पुलिस ने 12 डकैतों कों किया गिरफ्तार, बड़ी डकैती डालने की तैयारी में थे यह डकैत

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर  :  पालघर में बड़ी डकैती डालने  की तैयारी कर रहे डकैतों के एक गैंग के 12 लोगों कों पालघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है|यह गैंग पालघर में किसी बड़ी डकैती की घटना कों अंजाम देने के लिए पालघर आया हुवा था| पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लोहे का कटर , कोयता , लोहे का तार कटाने का कटर , मिर्ची का पावडर  समेत  डकैती डालने के लिए रखे जरूरी अवजार कों जप्त कर लिया|पुलिस की गिरफ्त में आये यह सभी लोंग नालासोपारा और कलवा के रहने वाले है |इनके खिलाफ़ मामला दर्ज कर पालघर पुलिस निरिक्षक दत्तात्रय किंद्रे इस मामले की जांच कर रहे है|कोर्ट ने सभी आरोपियों कों पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है |

देखें वीडियो ….

    वही बुधवार कों पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने बताया की 17 जुलाई यानी सोमवार की रात में पालघर पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरिक्षक  संकेत पगडे ,पोहवा रविंद्र गोरे ,आर. एम. पवार , लहांगे  की टीम कों पालघर शहर में पेट्रोलींग व गुडमॉनींग स्कॉड ड्यूटी के लिए नियुक्त किया गया था । पालघर रेलवे स्टेशन से नवली फाटक के आसपास गश्त कर रहे इस टीम कों सुबह करीब तीन बजे के आसपास नवली फाटक के पास स्तिथ एस. बी. आय. बैंक के  ए. टी. एम के पास दो टेम्पो में संदिग्ध रूप से हलचल करते हुए कुछ लोंग दिखाई दिए | जब पुलिस की टीम इनके पास पहुंची तो पुलिस कों देखकर यह सभी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने लगे | शोर मचाने के बाद आसपास के स्थानीय लोगों की मद्दत से पुलिस ने इन्हें दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया | पुलिस की पुछताछ में पता चला है, कि यह सभी किसी बड़ी घटना कों अंजाम देने के लिए आये हुए थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular