Thursday, January 2, 2025
No menu items!

पालघर में बिजली का करंट लगने से दो घोड़ो की मौत

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : पालघर पूर्व में आज शाम कों टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से दो घोड़ो की मौके पर मौत हो गई | बताया जा रहा है की वेवूर के  रहने वाले सुकऱ्या यशवंत भूतकडे के यह दोनों घोड़े उस वक्त वहा घास चर रहे थे | यह घटना वेऊर के अंबाडी रोड पर हुई | वही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का पंचनामा कर, इस मामले की क़ानूनी कर्रवाई में जुटी है  |

RELATED ARTICLES

Most Popular