Friday, January 3, 2025
No menu items!

महाराष्ट्र के भिवंडी में एक दो मंजिला इमारत अचानक गिरी / मलबे के निचे कई लोग दबे

केशव भूमि नेटवर्क  / भिवंडी :-  महाराष्ट्र के भिवंडी में गौरीपाड़ा इलाके में आज आधी रात के करीब एक दो मंजिला इमारत अचानक ढह गई,  जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गयी है और चार लोगो को रेस्क्यू कर  सुरक्षित बाहर निकला गया |

मरने वालो का नाम उजमा अब्दुल  लतीफ़ मोमिन उम्र 40 साल और तस्मीन कोर्सर मोमिन आठ महीने बतया जा रहा है , जबकि  अब्दुल लतीफ मोमिन उम्र 65 साल , फरजाना अब्दुल लतीफ मोमिन उम्र 50 साल , बुरारा लतीफ़ मोमिन उम्र 32 साल ,आदिम लतीफ़ मोमिन उम्र ७ साल यह लोग घायल बताये जा रहे है | जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकला गया है | बताया जा रहा है की इस दो मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा पूरी तरह ढह गया, जिसके मलबे में 6 लोग फंस गए थे । घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची भिवंडी फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों के अग्निशमन कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया।

देखे वीडियो …..

इमारत के मलबे के निचे फसे 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला , जबकि मलबे के निचे  दबने से दो लोगो की मौत हो गयी है | बताया जा रहा है की यह ईमारत 45 साल पुरानी है, अति धोखादायक होने के कारण महानगर पालिका ने दो बार बिल्डिंग को नोटिस जारी किया था, लेकिन खाली नही करवाया गया था | वही बताया जा रहा है की इस घटना के बाद भिवंडी मनपा ने नोटिस देकर यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है, कि कपड़ा कारखानों से बिल्डिंग वायब्रेट होती है, जिसके कारण यह घटना हो रही है, |

 

आगे पढ़े / पालघर जिले के डहाणू में वाढवण बंदरगाह के विरोध में उमड़ा जन सैलाब

RELATED ARTICLES

Most Popular