Friday, November 22, 2024
No menu items!

पालघर के इस इलाके में विमानों और ड्रोन समेत हवाई उपकरणों के उड़ने पर लगा प्रतिबंध

संजय सिंह ठाकुर / पालघर : पालघर जिले के तारापुर में स्तिथ  BARC , तारापुर एटॉमिक पावर स्टेशन व तारापूर अणुऊर्जा प्रकल्प क्षेत्र में 2km के दायरे को ‘’नो फ्लाई जोन’’ घोषित किया गया है. इस आदेश के बाद अब इस इलाके में ड्रोन, पॅराग्लायडर, पॅरामोटर्स, हँडग्लायडर्स और विमानों समेत हवाई उपकरणों के उपयोग पर प्रतिबंध लग गया है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (गृह मंत्रालय) के कमांडेंट द्वारा दिए गए पत्र के बाद यह प्रतिबंध लगाया गया है. 15 अप्रैल से शुरू हुवा यह आदेश 12 जून यानि दो महीने तक लागू रहेगा.

 इस बारे में पालघर के अपर जिलाधिकारी डॉ. किरण महाजन नें जानकारी दिया है, की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (गृह मंत्रालय) के कमांडेंट नें एक पत्र भेजा है. इस पत्र में उन्हों ने कहा है की बीएआरसी तारापुर, तारापुर ऑटोमेटिक पावर स्टेशन दुर्घटना स्थल है. जिसे देखते हुए नागरिक उड्डयन विभाग निदेशक ( संचालक, सिव्हिल एव्हिएशन ) द्वारा उक्त क्षेत्र को ‘’नो फ्लाई जोन’’ घोषित किया गया है. नागरिक उड्डयन विभाग नें उक्त क्षेत्र में ड्रोन और अन्य हवाई उपकरणों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक आदेश पारित करने के बारे में सूचित किया गया है.

 इस बारे में तारापुर न्यूक्लियर पावर स्टेशन के ए. जी. एम. (एच.आर.) और बोईसर तारापूर महाराष्ट्र स्थळ से जब इनकी राय ली गई तो, इन्हों ने भी अपनी राय में उक्त क्षेत्र में प्रतिबंध लागू करने की आवश्यकता के संबंध में सहमति दी है. जिसके बाद तारापुर  परमाणु विद्युत केंद्र के पास 2 किलोमीटर के दायरे में ‘’नो फ्लाई जोन’’ RPAS (Remotely Piloted Aircraft System(s)) घोषित कर इस क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर, पैरामोटर, हैंड ग्लाइडर सहित हवाई उपकरणों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टी से तारापुर परमाणु ऊर्जा केंद्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, और इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF ) को दी गई है. इस आदेश का उलंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आगे पढ़े – Palghar – अब यहां रेती खनन और नौकाओं के आवागमन पर लगा प्रतिबंध

RELATED ARTICLES

Most Popular