मंत्री रवींद्र चव्हाण ने कहा दोषी अधिकारियों पर करेंगे सख्त कार्रवाई
पालघर : कलेक्टर कार्यालय के नियोजन भवन हॉल में पीडब्लूडी व पालघर के संरक्षक मंत्री (पालक मंत्री ) मंत्री रवींद्र चव्हाण की अध्यक्षता में हुए जनता दरबार में 128 आवेदनों का निपटारा किया गया। विभिन्न विभाग में 340 नागरिकों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया था ।
शुक्रवार सुबह 10:30 बजे इस जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में नागरिकों का भारी समर्थन मिला और 340 नागरिकों ने आवेदन दिये थे । जिसमें से 128 आवेदनों का निस्तारण किया गया। जबकि 112 आवेदनों को लंबित रखा गया है । पालक मंत्री रवींद्र चव्हाण ने स्वयं संबंधित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं और प्रश्नों का तुरंत निपटारा करने का निर्देश दिया। कहा की अगर किसी अधिकारी ने जल्द से जल्द आये निवेदनों और जनता के प्रश्नों का निपटारा नही किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
अब अगला जनता दरबार 23 सितंबर को पालकमंत्री रवींद्र चव्हाण की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यलय में होगा ।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष प्रकाश निकम, सांसद डाॅ. हेमंत सावरा, पूर्व सांसद राजेंद्र गावित, कलेक्टर गोविंद बोडके, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भानुदास पालवे, पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल, अपर कलेक्टर भाऊसाहेब फटांगरे, निवासी उप-कलेक्टर सुभाष भागड़े के साथ-साथ जिले के प्रतिनिधि और सभी विभाग प्रमुख विभाग एवं नागरिक उपस्थित थे।