Sunday, November 24, 2024
No menu items!

पालघर लोकसभा सीट से बविआ ने पहले दिन ही भरा नामांकन, सीटी के चुनाव चिन्ह पर लड़ सकती है चुनाव

पालघर : पांचवें चरण में पालघर लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को बहुजन विकास आघाडी के विधायक राजेश पाटिल ने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं के साथ पालघर लोकसभा से उम्मीदवारी का नामांकन भरा। उम्मीदवारी नामांकन भरने के लिए शुक्रवार को पहला दिन था। इस सीट पर 3 मई तक नामांकन भरने की और 6 मई को नामांकन पीछे लेने की आखिरी तारीख है और 20 मई को मतदान होगा ।

वही एक तरफ जहा एनडीए की प्रतिद्वंद्वी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुनाव प्रचार में जुट गयी है और अपने उम्मीदवारों का नामांकन भरने की शुरुवात कर दी है | इस सीट से महाविकास अघाड़ी यानि शिवसेना (उद्धव ठाकरे)पहले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है | और भारती कामडी को अपना उम्मीदवार बनाया है |वही दूसरी तरफ भाजपा ,शिवसेना ,एनसीपी यानि एनडीए अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नही कर पायी है। जिसके कारण एनडीए के लोग भ्रमित है की उनका उम्मीदवार कौन होगा| पालघर लोकसभा सीट पर भारती कामडी, राजेश पाटिल और एनडीए के उम्मीदवार में त्रिकोणीय मुकबला देखने को मिलेगा |

 

  नामांकन भरने के बाद राजेश पाटिल ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए कहा की हमारी पार्टी का उम्मीदवार मैं नहीं मेरी पार्टी के प्रमुख हितेंद्र ठाकुर है | रही चुनावी मुद्दे की बात तो यहा के सांसद राजेंद्र गावित इस क्षेत्र का विकास करने में पूरी तरह से फेल हो चुके है , जनता उनसे नाराज है जिसका फायदा हमें मिलेगा | हमारी पार्टी कुपोषण , स्थलांतर , वेरोजगारी ,प्रदूषण , विकास , वाढवन बंदरगाह , जिले के सरकारी अस्पताल का मुद्दा ,मछुआरों का मुद्दा ऐसे तमाम विकास के मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जायेंगे |

 बविआ के चुनाव चिन्ह की बात करे तो पहले कई चुनाव में बविआ सीटी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ चुकी और पिछले चुनाव में एक पार्टी द्वारा सीटी चुनाव चिन्ह पर दावा करने के बाद यह चुनाव चिन्ह बविआ के हाथ से चला गया था | जिसके बाद बविआ ने पिछला चुनाव ऑटो रिक्शा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था | लेकिन इस चुनाव चिन्ह को लेकर राजेश पाटिल ने कहा हमारा चुनाव चिन्ह सीटी चोरी हो गया था, जिसे हम दुबारा प्राप्त कर लेंगे |

RELATED ARTICLES

Most Popular