Saturday, September 21, 2024
No menu items!

PALGHAR- रिश्वत लेते हुए पालघर MSEDCL विभाग के दो अधिकारीयों को ACB नें गिरफ्तार

 केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : पालघर एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक नवनाथ जगताप और उनकी टीम ने एक लाख का रिश्वत लेते हुए पालघर  बिजली विभाग (MSEDCL) के कार्यकारी अभियंता , प्रताप हरचंद मचिए (50) , अधीक्षक अभियंता किरण हरिष नागावकर ( 45) नामक एवन क्लास के दो अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.इन्हों ने अपने ही विभाग के एक अधिकारी से कार्यवाई नही करने के एवज में दो लाख का डिमांड किया था.

पालघर ACB विभाग के  पुलिस उपअधीक्षक नवनाथ जगताप के मुताविक शिकायतकर्ता पालघर बिजली विभाग का अधिकारी है. उसने पालघर एंटी करप्शन विभाग ( Palghar Anti Corruption Department )  से शिकायत किया था, की उसके विभाग के वरिष्ट अधिकारी उसके खिलाफ़  बार बार शिकायत मिलने का आरोंप लगा रहे थे. पूछने पर शिकायत क्या मिली है और किसने की है वह बताने के लिए तैयार नही है. बार बार मिल रही शिकायत पर कार्यवाई नही करने के एवज में दोनों अधिकारियों ने उससे दो लाख का डिमांड किया था . बातचीत के बाद दोनों अधिकारी डेढ़ लाख रूपये में मान गए थे . जिन्हें आज हमारी टीम पुलिस निरिक्षक स्वपन बिश्वास, पोहवा/ अमित चव्हाण,विलास भोये, नितीन पागधरे, निशा मांजरेकर,दिपक सुमडा पोना/सखाराम दोडे, स्वाती तारवी ने पहले हफ्ते के रूप में एक लाख का रिश्वत लेते हुए हमारी टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है .

RELATED ARTICLES

Most Popular