Wednesday, January 29, 2025
No menu items!

विक्की-तृप्ति की ‘बैड न्यूज’ पर सेंसर बोर्ड की चली तीन हॉट सीन्स पर कैंची

bad news

विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज़’ जल्द ही रिलीज हो रही है। विक्की और तृप्ति के इंटीमेट सीन्स की खूब चर्चा हो रही है। गाना ऐसा है तो फैंस सोच रहे हैं कि फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री कैसी होगी। इस बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स पर कैंची चला दी है।

फिल्म में विक्की और तृप्ति दोनों के कुछ इंटेंस सीन हैं। दोनों बेहद हॉट लग रहे हैं। ऐसे सीन्स पर सेंसर बोर्ड की नजर जरूर पड़ेगी। इस बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ इंटिमेट सीन्स पर कैंची चला दी है। ‘बैड न्यूज’ में कुछ बदलाव किए गए हैं और इस बात से फैंस नाराज हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में कोई ऑडियो कट नहीं किया गया है। साथ ही गाने में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, फिल्म में तीन सीन काटे गए हैं, जिनमें दो किसिंग सीन हैं। ये बदलाव 8, 9 और 10 सेकेंड यानी कुल 27 सेकेंड के तीन सीन में किए गए हैं। अब ये साफ नहीं है कि ये सीन तृप्ति और विक्की के हैं या तृप्ति और एमी विर्क के। इसके साथ ही ‘बैड न्यूज’ को यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है। फिल्म की अवधि 2 घंटे 22 मिनट है।

RELATED ARTICLES

Most Popular