पालघर:महाराष्ट्र के सिंधदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की टूटी मूर्ति का निषेध करते हुए इस बार शिवसेना ( यूटीबी) के गोविंदा पथक ने पालघर में दहीहंडी नही फोडा | पालघर शहर में दहीहंडी फोड़ने वाला सबसे पुराना और मुख्य गोविंदा पथक है |
वही पालघर शिवसेना जिला अध्यक्ष अजय ठाकुर का कहना था कि जिस तरह हमारे भगवान छत्रपति शिवाजी महाराज की यह प्रतिमा चंद दिनों में बनायी थी, उसे लेकर बड़ा सवाल उठ रहा है । छत्रपति शिवाजी महाराज की यह प्रतिमा बनाने में बड़ा भ्र्ष्टाचार हुवा है । इस सरकार ने नया संसद भवन बनवाया ,राम मंदिर बनवाया दोनों जगह बारिश का पानी टपक रहा है । अब छत्रपति शिवाजी महाराज की यह प्रतिमा टूट गयी । इस सरकार ने सभी चीजें राजनीतिक फायदे के लिए जल्दबाजी में बनवाकर उसका अनावरण कर दिया । यह सबसे भ्रष्ट सरकार है। और इन सभी मामलों की जांच होनी चाहिए । यही कारण है इस बार हम सब ने इस घटना का निषेध करते हुए दहीहंडी नही फोड़ने का निर्णय लिया है।