Sunday, December 22, 2024
No menu items!

पालघर,पीएम मोदी के कार्यक्रम में नाराज हुए लोग , भाषण छोड़कर लौटे घर

पालघर : पालघर में पीएम मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए तैनात की गयी पुलिस काले रंग से इस तरह डरी हुई नजर आई की पुलिस ने कला कपडा पहनकर कर आने वालों को कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिया,तलाशी के दौरान काला छाता तक नहीं ले जाने दिया जो लोग काले मोज़े पहन कर आये थे उनके मोज़े तक निकलवाकर पुलिस ने उन्हें अंदर जाने दिया , यहा तक पुलिस जेब में रखी रुमाल तक चेक कर रही थी की कही किसी ने काला रुमाल तो नहीं रखा है| आश्चर्य की बात यह की पानी के बोलत से भी प्रशासन डर गया था और किसी को पानी का बोतल अंदर नही ले जाने दिया |

वही पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए पालघर के दुर्गम भागो से और वसई , नालासोपारा समेत अन्य क्षेत्रो से बसों , गाडियों में भरकर लाने का सिलसिला शुरू हो गया था | क्योकि प्रशासन की तरफ से सभी को 11 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने के लिए कहा गया था | इस कार्यक्रम के लिए आदिवासी समाज की महिलाओ और पुरुषों को ज्यादा लाया गया था | वही इस कार्यक्रम में ऐसे लोग भी थे जो इस कार्यक्रम में आने के लिए सुबह जल्दी उठे थे और जल्दी अपने घरो से निकल चुके थे , उन्हें समय पर कार्यक्रम में पहुंचना था |

जिला प्रशासन ने एक प्रेस नोट जारी कर कार्यक्रम में बैग , पानी का बोतलें लाने पर प्रतिबंध लगा दिया था | प्रशासन की तरफ से कहा गया था की सारी व्यवस्था कार्यक्रम में की गयी है | लेकिन कार्यक्रम में किसी प्रकार की व्यवस्था नही थी | लोग पुरे दिन भूखे प्यासे बैठे रहे , बार बार मांगने के बावजूद वीआईपी लोगों के आलावा किसी को पीने पानी नहीं दिया गया | प्यास के कारण कई लोगो को चक्कर आने लगे | लेकिन इनका सुनने वाला कोई नहीं था |

कार्यक्रम में जितनी कुर्सिया और वीआईपी सोफे लगाए गए थे उसमे से बहुत सारी कुर्सिया और सोफे खाली थे | पुरे मैदान में ज्यादा कीचड़ पानी होने के कारण जमीन लकड़े की प्लाई बिछायी गयी थी | वीआईपी सोफो को छोड़कर लोग पानी और कीचड़ में पैर रख कुर्सियों पर बैठे थे |

और पीएम मोदी का भाषण शुरू होने के कुछ समय बाद पीछे कुर्सियों पर बैठे लोग पीएम मोदी का भाषण छोड़कर चले गए, इसका एक कारण कुछ लोगो ने भूख और प्यास बताया |
वही एक तरफ पीएम मोदी वाढवन बंदरगाह का भूमिपूजन किया वही दूसरी तरफ वाढवन बंदरगाह का विरोध लोगों ने सरकार अर्थी निकालकर बंदरगाह का विरोध किया | मछुआरों ने मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर काले गुब्बारे हाथों पर काली पट्टी बांधकर समुंद्र में नौकाओं की रैली निकाल कर बंदरगाह परियोजना के भूमि पूजन का विरोध किया। कई जगहों पर शिवसेना ( उद्धव गुट ) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पुलिस ने हिरासत में ले लिया |

RELATED ARTICLES

Most Popular