Thursday, December 26, 2024
No menu items!

पालघर में छिपकर बैठे 6 डकैती के आरोपियो को पुलीस ने किया गिरफ्तार

पालघर :  पालघर जिले के सातपाटी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित नांदगाव में  छिपकर बैठे  रामभाऊ विठठ्ल वेताळ उम्र 42 ,  सबोद सदाशिव धोत्रे उम्र 40  , प्रशांत प्रकाश जगताप उम्र 35   , निलेश मनोहर माळी उम्र  39  , योगेश क्रिष्णदेव तिवारी उम्र 40  ,  विनय अमित सकपाळ उम्र 29 नामक डकैती के 6 आरोपियों को स्कॉर्पियो वाहन सहित पकड़ने में सातपाटी पुलिस ने सफलता हासिल की है । यह सभी आरोपी नई मुंबई में डकैती कर फरार हो गए थे।सभी आरोपी मुंबई के खारदांडा , कोळीवाडा ,घाटकोपर ,आगरीपाडा खार ,नालासोपारा, दिवा  के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ नवी मुंबई के कामोठे पुलिस स्टेशन में कई भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की पकड़े गए आरोपियों ने दो व्यक्तियों  का अपहरण कर लोहे के रॉड से उन पर हमला कर, उनके पास से 96 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे । इस मामले की जांच कर रहे पुलिस सहायक निरिक्षक प्रशांत तायडे को सूचना मिली थी कि सभी आरोपी पालघर में छिपकर बैठे है । इसकी सूचना उन्होंने सातपाटी पुलिस निरीक्षक योगेश जाधव को दिया।सूचना मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक योगेश जाधव और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए फरार होने से पहलें इन्हें ढूढ कर नांदगाव से गिरफ्तार कर नवी मुंबई  पुलिस के हवाले कर दिया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular