Sunday, December 22, 2024
No menu items!

राजस्‍थान में हाइवा टर्बो की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत

बाड़मेर। जिले के शिव बीसू गांव में शनिवार रात दो सगे भाई बाइक पर सवार होकर दुकान से से घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे हाइवा टर्बो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाइयों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार अनुसार पूषड़, बीसुकलां गांव निवासी दो सगे भाई मनफूल सिंह (25) व श्रवणसिंह (23) की शिव में इलेक्ट्रिक की दुकान है। शनिवार रात को करीब आठ बजे दुकान बंद करके बाइक पर अपने गांव की ओर जा रहे थे। फलसूंड रोड पर पूंजराजसिंह की ढाणी के पास पहुंचे थे इस दौरान सामने से आ रहे हाइवा टर्बो ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोग दोनों को प्राइवेट गाड़ी से शिव हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों को शिव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों को सूचना दी गई।

एएसआई सुभान अली के मुताबिक मृतक के भाई प्रेमसिंह पुत्र हनुमान सिंह ने रिपोर्ट दी कि हाइवा टर्बो ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी। मौके से हॉस्पिटल लेकर आए वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने हाइवा टर्बो के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बाइक व टर्बो को जब्त कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular