केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : शनिवार को मंत्री रविन्द्र चव्हाण व अन्य मान्यवरो के हाथों से पालघर जिले के जव्हार में प्रधानमंत्री आवास योजना , जातिय दाखला , आधारकार्ड , नए राशनकार्ड समेत अन्य बिभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले जव्हार और मोखाडा तहसील के 25 हजार लाभर्तियो में प्रमाणपत्र का वितरण किया गया| शासन आपल्या दारी अभियान के अंतर्गत आयोजिय किये गए कार्यक्रम के माध्यम से यह प्रमाणपत्र दिया गया | इसके लिए अलग अलग विभाग के करीब 30 स्टॉल लगाये गए थे |
पालघर जिले के दुर्गम क्षेत्रों और पहाडियों में बसे जव्हार और मोखाडा तहसील के लोगो को कल्याणकारी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए शासन आपल्या दारी अभियान के अंतर्गत जव्हार के राजीव गाँधी मैदान में पहली बार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था |ताकि गरीब आदिवासी समाज के लोगों तक सरकारी योजनाओ का लाभ सीधा पहुँचाया जा सके |वही इस अवसर पर राज्य के लोक निर्माण मंत्री व खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री और पालघर जिले के पालक मंत्री रविंद चव्हाण ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी बार बार कहते थे, कि सरकार किसी की भी हो, लेकिन सरकारी योजनाए आखिरी व्यक्ति तक पहुचना चाहिए |जब आखिरी व्यक्ति तक योजनाए पहुंचती है तभी सही मायने में विकास होता है |पहले कहा जाता था की सरकारी काम थोडा देर थाम, अब हमारी सरकार में इस विचार को ब्रेक लग चूका है | राज्य में पीएम मोदी जी के नेतृत्व में गतिमान और पारदर्शक सरकार चल रही है | सरकार इस कार्यक्रम के माध्यम से महाराष्ट्र के अलग अलग क्षेत्रों में सभी तरह का प्रयास करके सरकारी योजनाए पहुँचाने का काम का रही है | सरकार ने जिन योजनाओं की घोषणा की है, उन योजनाओं को गरीबो तक पहुंचने का काम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया है |
आगामी 15 जून को लोगो तक सरकारी योजनाओ का लाभ पहुँचाने के लिए पालघर के कोलगांव मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाने वाला में है . जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उपस्तिथि में जिले के लाभार्तियो को प्रमाणपत्र दिया जायेगा .