इंफाल। मणिपुर लंबे समय से हिंसा की आग में जल रहा है। घर-बार उजड़ गया, रोजी-रोटी छिन गई है। ऐसे में सरकार लोगों की मदद में जुटी हुई है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) भी लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए कार्य कर रहा है। इस कड़ी में विहिप के प्रयास से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
राज्य के थौवाल जिलांतर्गत खंगावो पार्ट टू में बंशी वादन टेलरिंग ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा प्रशिक्षण पूरा कर चुकी 105 बहनों को एक कार्यक्रम के दौरान प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। सेंटर के अनुसार बीते बुधवार की शाम को आयोजित प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री दिनेश तिवारी ने दीप प्रज्जलित कर किया।
प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रांत सेवा प्रमुख आरके राधामोहन सिंह, जिला अध्यक्ष आरके बोबो सना, जिला मंत्री मान बरपा नंद सिंह, एसएच दामोदर शर्मा, एम महेन सिंह आदि उपस्थित थे। 10 महीने से संघर्ष में विस्थापित बहनों के लिए मणिपुर में विश्व हिंदू परिषद की योजना से 50 सिलाई मशीनों के साथ पांच सिलाई सेंटर चल रहा है उसमे से एक सेंटर का 3 माह का कोर्स पूरा हुआ।
प्रशिक्षण पूरा करने वाली 105 बहनों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मशीन की व्यवस्था विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर आरएन सिंह तथा मातृ शक्ति की संयोजिका मीनाक्षी ताई के सहयोग से किया गया था। ज्ञात हो कि उपरोक्त केंद्र उत्तर पूर्वांचल जनजाति सेवा समिति के सहयोग से संचालित हो रहे हैं। केंद्र की ओर बताया गया है कि पांचों केंद्र में कुल 228 बहनें सिलाई का हुनर सीख रही हैं।