नई दिल्ली । वनभूलपुरा हिंसा (Vanbhoolpura violence)के दौरान घरों की छत से पथराव (stone pelting)करने वाली महिलाओं पर भी पुलिस जल्द शिकंजा (police soon screws up)कसेगी। वीडियो फुटेज के आधार पर महिलाओं को चिह्नित (women marked)किया जा रहा है। इन सभी के नाम मुकदमे में शामिल कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पुख्ता सुबूत जुटाने में लगी है।
पुलिस के मुताबिक 8 फरवरी को जब वनभूलपुरा स्थित मलिक का बगीचा में उपद्रवियों ने पुलिस-प्रशासन की टीम पर पथराव शुरू किया, तब बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी पथराव किया था। यहां तक कि बच्चों और किशोरों को भी महिलाओं ने पथराव करने के लिए उकसाया था। पुलिस अभी तक पुरुषों और युवकों की पहचान कर उन्हें चिह्नित करने, हिरासत में लेने और गिरफ्तार करने का काम कर रही थी। वहीं अब उपद्रव में शामिल होकर पथराव करने वाली महिलाओं पर शिकंजा कसा जाएगा।
करीब 50 महिलाओं को चिह्नित कर चुकी है पुलिस
सूत्रों के मुताबिक पुलिस अभी तक करीब 50 महिलाओं को चिह्नित कर चुकी है। वहीं हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ में भी लगातार महिलाओं के नाम सामने आने की बात भी कही जा रही है। एसएसपी प्राद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस पथराव शुरू होने वाले क्षेत्र से लेकर पूरे वनभूलपुरा इलाके में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग खंगाल रही है। बताया कि फुटेज में जो महिलाएं चिह्नित होंगी, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी भी की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि उपद्रव में शामिल होकर हिंसा भड़काने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
मलिक की गिरफ्तारी के लिए टीमों की दबिश जारी
उपद्रव का मास्टर माइंड आरोपी अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी अभी तक सबसे बड़ा सवाल बनी हुई है। मंगलवार को एसएसपी ने बताया कि अब्दुल मलिक की तलाश के लिए भौतिक और तकनीक दोनों की मदद से की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीमें दबिश भी दे रही हैं। हालांकि अभी तक उसकी गिरफ्तारी न होने की बात कही है।