Friday, September 27, 2024
No menu items!

नीतीश के बाद अब ममता खुद को INDIA से अलग करना चाहती है, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद CPM का दावा

Rahul Gandhi dialed Nitish Kumar after reports surfaced he's unhappy in  I.N.D.I.A. bloc: Sources – India TV

नई दिल्‍ली । इंडिया गठबंधन (INDIA) को एक और झटका (Shock)लग सकता है। नीतीश कुमार के बाद टीएमसी भी खुद को इस विपक्षी गठबंधन (opposition alliance)से अलग कर सकती है। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा कांग्रेस (Congress)और वाम दलों पर किए जा रहे लगातार हमले के बीच वाम दलों के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने दावा किया कि टीएमसी जल्द ही इंडिया गठबंधन से अपनी राह अलग कर सकती है। आपको बता दें कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पश्चिम बंगाल पहुंच चुकी है। गुरुवार को वामपंथी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की एक बड़ी भीड़ राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुई।

भारत में लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रहे

सीपीआई (एम) के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य सुजन चक्रवर्ती और अन्य नेताओं के साथ रघुनाथगंज में राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि वाम दल आरएसएस-भाजपा और अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई का हिस्सा बनने के लिए कांग्रेस यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा, “हम आरएसएस-भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं। आरएसएस-बीजेपी से मुकाबले के लिए राहुल गांधी भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर निकले हैं। हम भारत में लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। हम इस यात्रा के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए यहां आए हैं।” आपको बता दें कि सलीम ने राहुल गांधी के साथ करीब 45 मिनट तक बैठक की।

उन्होंने कहा कि टीएमसी इंडिया गठबंधन से खुद को अलग करने के लिए उत्सुक दिख रही है। सलीम ने कहा, “बहुत सारे लोग शुरुआत से इस गठबंधन में शामिल हुए, लेकिन कोई यह नहीं कह सकता कि कौन भाजपा के खिलाफ लड़ाई का हिस्सा बना रहेगा और कौन खुद को इससे अलग कर लेगा। ममता बनर्जी अब इससे खुद को अलग करना चाहती हैं और हम इसका स्वागत करते हैं।

क्या सीपीआई (एम) के पास इतनी ताकत है?

टीएमसी प्रमुख ने हाल ही में आरोप लगाया था कि सीपीआई (एम) विपक्षी इंडिया गठबंधन के एजेंडे को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। इसका जवाब देते हुए सलीम ने कहा, “कांग्रेस एक बहुत बड़ी अखिल भारतीय पार्टी है। क्या सीपीआई (एम) के पास इतनी ताकत है? लेकिन फिर भी वह कह रही हैं कि सीपीआई (एम) कांग्रेस को नियंत्रित कर रही है।”

उन्होंने यह भी दावा किया कि यात्रा को असम और पश्चिम बंगाल से गुजरते समय बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सलीम ने कहा, “हम ऐसी बाधाओं की निंदा करते हैं क्योंकि यह हमारी राजनीतिक संस्कृति नहीं है।

भाजपा-माकपा से मिले हैं अधीर रंजन : टीएमसी

टीएमसी के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर पश्चिम बंगाल की बहरामपुर और अन्य सीट पर भाजपा और माकपा के साथ गठबंधन में काम करने का आरोप लगाया है। बहरामपुर अधीर रंजन चौधरी का लोकसभा क्षेत्र है। चौधरी कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख एवं लोकसभा में कांग्रेस के नेता हैं। डेरेक ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘बहरामपुर और कुछ अन्य सीट पर“एबीसी’ गठबंधन है। बहरामपुर सीट के लिए (ए) अधीर रंजन चौधरी, (बी) भाजपा और (सी) माकपा के बीच गठबंधन हो गया है।’ टीएमसी नेता ने पश्चिम बंगाल में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही।

RELATED ARTICLES

Most Popular