भोपाल । MP की सियासत में फिलहाल कुछ भी ठीक-ठाक नहीं चल रहा, जहां लगातार कांग्रेस नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी है, तो वहीं इस बीच अब कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ के अचानक दिल्ली पहुंचने को लेकर सियासत में अलग-अलग तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
अचानक छिंदवाड़ा दौरा छोड़कर दिल्ली पहुंचे
सियासी सूत्रों की माने तो कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ जल्द ही कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ BJP का दामन थाम सकते हैं। यही कारण है कि, कमलनाथ और नकुलनाथ अचानक छिंदवाड़ा दौरा छोड़कर दिल्ली पहुंचे हैं। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में चल रहे BJP अधिवेशन के बीच दोनों दिग्गज नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
एक्स बायो में किया बदलाव
कमलनाथ और नकुलनाथ के मध्य प्रदेश से दिल्ली पहुंचने को लेकर चल रही सियासी चर्चाओं के बीच कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने अपने एक्स बायो में बड़ा बदलाव किया है, जहां नकुलनाथ ने अपने एक बायो से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है। वहीं इसके बाद अब उनके एक बायो पर सिर्फ मेंबर ऑफ पार्लियामेंट, छिंदवाड़ा नजर आ रहा है। इधर, नकुलनाथ के बायो बदलने और अचानक पिता कमलनाथ के साथ दिल्ली पहुंचने के सियासी घटनाक्रम को सियासत के जानकार दल बदल की संभावनाओं से जोड़कर देख रहे हैं।
कांग्रेस को मध्यप्रदेश में लग रहे लगातार झटके
पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के खेमे में सब कुछ ठीक-ठाक चलता नजर नहीं आ रहा, जहां लगातार कांग्रेस के नेता BJP का दामन थामते चले जा रहे हैं. पिछले दिनों भी प्रदेश के अलग-अलग अंचलों से कांग्रेस नेताओं के BJP में शामिल होने की खबरें निकलकर सामने आई थी, तो वहीं अब नकुलनाथ और कमलनाथ को लेकर सियासी गलियारों में अलग-अलग तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इधर, जल्द ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश लाने की तैयारी कर रहे हैं, तो वहीं इससे पहले कांग्रेस को लगातार मध्य प्रदेश में झटके लगते नजर आ रहे हैं।