Saturday, September 28, 2024
No menu items!

पुलिस से बंजारा गैंग की मुठभेड़, पांच गिरफ्तार व गोली लगने से दो घायल

फिरोजाबाद। पुलिस एवं एसओजी टीम ने बुधवार की रात में लूट, चोरी व गो तस्करी करने वाले बंजारा गैंग के पांच शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गोली लगने से घायल दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि थाना नसीरपुर प्रभारी प्रेम शंकर पांडेय पुलिस टीम के साथ बुधवार की रात क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान ग्राम फतेहपुर करखा अंडरपास के पास 5 संदिग्धों को देखा गया। उन्हें पूछताछ करने हेतु रोका गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि तीन बदमाश भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्काल काम्बिंग व घेराबंदी कर भाग रहे तीनों बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।

एएसपी ग्रामीण पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपने नाम गोपाली पिता नूर मोहम्मद निवासी खडीत थाना जसराना, पहलवान उर्फ इकबाल पिता जलालुद्दीन निवासी फगुनौल थाना जैथरा जनपद एटा बताए हैं। जबकि तीन अन्य बदमाशों ने अपने नाम रतीपाल पिता हेत सिंह निवासी उत्तनों थाना सडपुरा कासगंज, बबलू पिता फूला निवासी गैसनपुर थाना जसरतपुर एटा व इश्तियार पिता जाफर खान निवासी नन्दराला थाना जसरतपुर एटा बताए हैं। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा, चार छह कारतूस, चोरी व लूट के 40 हजार रुपये नगदी, एक लोहे की रोड, एक रस्सा व दो लाठियां बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।

उन्होंने बताया कि तीन जनवरी की रात्रि में लोटन सिंह व उनकी पत्नी ओमवती के साथ 4-5 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर कानों से कुंडल छीनने व दो भैंसें खोलकर ले जाने की घटना हुई थी। इस घटना को अंजाम गिरफ्तार बदमाशों ने दिया था। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि हम लोग गैंग बनाकर लूट, चोरी की घटनाओं को कारित करते है। दिन में हम लोग गांव के बाहर या एकांत में बने मकानों की रेकी करते है तथा रात्रि में वहां से पशुधन चोरी करके आस-पास लगने वाली पशु पैठ में बेचकर अवैध धन कमाते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular