Friday, September 20, 2024
No menu items!

राज्यपाल से मिला भाजपा विधायक दल, बजट पर डिवीजन ऑफ वोट की मांग

शिमला। राज्यसभा चुनाव के बाद हिमाचल में एकाएक राजनीतिक परिस्थितियां बदल गईं हैं। बुधवार सुबह तड़के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा के विधायक दल के साथ राज्यपाल से मुलाकात कर सदन में बजट के लिए डिवीजन ऑफ वोट की मांग की है। इसके पहले मंगलवार को राज्‍यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

जयराम ठाकुर ने राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद बताया कि उन्होंने सारे घटनाक्रम को राज्यपाल से अवगत करवाया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को विधानसभा में बजट के कट कटौती प्रस्तावों पर डिवीजन ऑफ वोट मांगा था जिसे स्पीकर ने दो बार अस्वीकार कर दिया। इसके बाद उनके विधायक स्पीकर से मिलने के लिए गए तो उन्हें मार्शल लगाकर रोकने का प्रयास किया गया। उनके विधायकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया।

जयराम ठाकुर ने कहा कि हमें कई प्रकार की आशंकाएं हैं जिससे हमने राज्यपाल को अवगत करवाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को आशंका है कि विधानसभा अध्यक्ष भाजपा के विधायकों को सदन में सस्पेंड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कांग्रेस के क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को दल बदल कानून के तहत आज 1.30 तक का नोटिस देकर जवाब मांगा गया है, उन्हें भी अयोग्य ठहरने की कोशिश की जा रही है। इन सब के बावजूद कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई है और अपना विश्वास खो चुकी है। आज यह सारा मामला हमने राज्यपाल से अवगत करवाया है।

मंगलवार को हुआ राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी जिसके चलते मुकाबला 34 – 34 से बराबर था। ड्रा के माध्यम से भाजपा के हर्ष महाजन राज्यसभा का चुनाव जीत गए थे। उधर कांग्रेस भी अपने विधायकों के प्रबंधन में जुट गई है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवाकुमार और भूपेंद्र हुड्डा के आज हिमाचल पहुंच रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular