उन्नाव। गंगाघाट थाना क्षेत्र के मोहल्ला गोताखोर में रविवार को हिस्ट्रीशीटर काले खां और उसके मिलने वालों ने ईंट-पत्थर से हमला कर भाकियू नेता विनोद कश्यप (40) की हत्या कर दी। हमले में उनके छोटे भाई दुर्गाशंकर कश्यप भी घायल हुए। आरोप है कि वे लोग प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन होने वाले भंडारे को लेकर चंदा एकत्रित कर रहे थे और जय श्री राम का जयकारा लगा रहे थे। जब काले खां के मोहल्ले में पहुंचे तो उसने चंदे के पैसे छीनने का प्रयास किया। विरोध पर दोनों पक्ष आमने-सामने आए। धार्मिक नारेबाजी के दौरान पथराव हो गया। आरोप है कि फायरिंग भी की गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारोपी के छोटे भाई समेत कई हमलावरों को उठाया है। घटना से नाराज लोगों ने नवीन गंगा पुल पर जाम लगा दिया।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चंपापुरवा मोहल्ला निवासी दुर्गाशंकर कश्यप उर्फ बउवा ने बताया कि रविवार को दिन में 11 बजे दीपोत्सव व भंडारे के लिए चंदा मांगने निकले थे। पास के गोताखोर मोहल्ले में चंदा मांगने के दौरान धार्मिक नारे लगाए जाने का गोताखोर मोहल्ले के हिस्ट्रीशीटर काले खां ने विरोध किया और उनसे रुपये छीनने का प्रयास किया। इस पर दोनों में विवाद होने लगा। इसकी जानकारी मिलने पर उनके बड़े भाई विनोद कश्यप (40) बीच-बचाव करने पहुंचे। इस बीच वहां मारपीट शुरू हो गई। हिस्ट्रीशीटर काले खां ने साथियों के साथ मिलकर उन पर व विनोद पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। वह किसी तरह वहां से भागकर कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी दी।
दुर्गाशंकर का आरोप है कि पुलिस घटनास्थल पर जाने के बजाए उनसे तहरीर लिखवाकर लाने की बात कहती रही। काफी देर बाद पुलिस पहुंची तब तक हमलावर विनोद को पीट-पीट कर बेदम कर चुके थे। आरोप है कि हमलावरों ने इस बीच फायरिंग भी की, जिससे विनोद के पेट में छर्रे भी लगे।
मौके पर पहुंचे गंगाघाट कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति ने दोनों घायलों को सीएचसी भेजा। वहां से कानपुर के उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उर्सला अस्पताल में डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। दुर्गाशंकर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। विनोद की पत्नी प्रतिमा उर्फ प्रीति भाकियू (अराजनैतिक) की पूर्व नगर अध्यक्ष रह चुकी हैं।
एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि विनोद की मौत से एक घंटा पहले उसकी पत्नी ने हत्यारोपी पर रुपये मांगने पर विवाद की बात की तहरीर दी थी। मौत के बाद धार्मिक अनुष्ठान के लिए चंदा मांगने और जयघोष को लेकर हमला करने की बात कह रहे हैं। पत्नी की तहरीर पर हत्यारोपी और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, बलवा व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं।