Saturday, November 23, 2024
No menu items!

पुलिस भर्ती परीक्षा से लौट रहे अभ्‍यर्थियों की कार टकराई, एक की मौत, नौ घायल

जालौन। जालौन में बीती देर रात सड़क हादसा हो गया। झांसी से पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों से भरी डंपर से कार टकरा गई। कार में सवार एक अभ्यर्थी की मौत हो गई, जबकि 9 अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गए, इस घटना की बाद कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि तीन की हालत देखते हुए प्रथम उपचार करने के बाद उन्हे हायर सेंटर उरई के लिए रेफर कर दिया।

घटना कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जालौन-औरैया स्टेट हाईवे स्थित ग्राम हरसिंहपुर के पास की है। कन्नौज जिले के ग्राम सरसई के रहने वाले मनोज (22) पिता रामविलास अपने 9 अन्य साथियों के साथ पुलिस आरक्षी परीक्षा देने के लिए अर्टिका कार से 17 फरवरी को झांसी जनपद गया, जहां से परीक्षा देने के बाद सभी अभ्यर्थी देर रात वापस कन्नौज के लिए जालौन-औरैया स्टेट हाईवे से जा रहे थे। जैसे ही उनकी कर कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरसिंहपुर के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे डंपर से कार की टक्कर हो गई, जिस कारण कार में सवार सभी अभ्यर्थियों सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद चीख पुकार मच गई।

रात 3 बजे के वक्त इस घटना की जानकारी जैसे ही कुठौंद थाना पुलिस को हुई, जिन्होंने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में भर्ती कराया, जिसमें चिकित्सकों ने चेकअप करने के बाद एक अभ्यर्थी मनोज को मृत्यु घोषित कर दिया, जबकि जबकि अन्य का इलाज शुरू कर दिया, जबकि 3 की हालत देखते हुए प्रथम उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर उरई के लिए रेफर कर दिया। वही इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular