Friday, September 20, 2024
No menu items!

मुख्यमंत्री नीतीश ने पटना के जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के कैंसर वार्ड का किया उद्घाटन

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कैंसर वार्ड का फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कैंसर की अत्याधुनिक मशीन ‘वरियन एज रेडिएशन मशीन’ का भी शुभारंभ किया। कैंसर वार्ड का उद्घाटन करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने वार्ड के विभिन्न विभागों – कैथ लैबस, इंडोस्कोपी, फिजियोथेरेपी आदि का निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अत्याधुनिक कैंसर मशीन को भी देखा और इसके कार्य पद्धति की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान विशषज्ञों ने मुख्यमंत्री को बताया कि हम लोगों का उद्देश्य है कि सम्पूर्ण कैंसर केयर एक छत के नीचे हो तथा कैंसर का शीघ्र निदान और तुरंत उपचार हो। कैंसर की ‘वरियन एज रेडिएशन मशीन’ पूर्वी भारत की पहली अत्याधुनिक मशीन है तथा देश में यह दूसरी मशीन है जो यहां कैंसर के उपचार के लिए काफी उपयोगी होगा। कार्यक्रम में जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डॉ० नरेश त्रेहान, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना के प्रबंध निदेशक डॉ० रविशंकर सिंह, डॉ० राजीव रंजन, डॉ० अमरेन्द्र अमर सहित अन्य चिकित्सकगण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular