Tuesday, April 22, 2025
No menu items!

पुलिस मुठभेड़ में कई अपराधों का बदमाश घायल, गिरफ्तार

सुलतानपुर। कोतवाली थाना नगर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर, हत्या, लूट व गैंगस्टर समेत दर्जनों मुकदमों का आरोपित को पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। घायल आरोपित को इलाज हेतु मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में आरोपित ने एक जूस व्यापारी के ऊपर हमला किया था। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया कर उसकी तलाश शुरू की। क्षेत्राधिकार शिवम मिश्रा ने शनिवार को बताया कि आरोपित इरफान की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया था। थाना बंधुआकला क्षेत्र में मुखबिर की सूचना में जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उसके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में आरोपी इरफान को गोली जा लगी। आरोपी को उपचार हेतु जिला अस्पताल सुलतानपुर पहुंचाया गया। उपचार के बाद आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular