Thursday, November 21, 2024
No menu items!

ईडी ने एल्विश यादव को नया समन भेजा, पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया

नई दिल्ली। यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ रही हैं। पार्टी में सांपों के जहर मामले में एल्विश को लेकर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एल्विश को नया समन भेजा है। 23 जुलाई को पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया है। इससे पहले ईडी ने एल्विश यादव को नोटिस देकर 8 जुलाई को बुलाया था, लेकिन एल्विश ने विदेश में होने की बात कहकर कुछ दिनों का समय मांगा था। जिस पर ईडी ने अब 23 जुलाई को पेश होने का समन जारी किया है।

मई में ईडी ने एल्विश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इस दौरान ये भी बात सामने आई थी कि ईडी एल्विश के पास मौजूद महंगी कारों के काफिले की भी जांच करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, एल्विश के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। खबर ये भी आई थी कि ईडी एल्विश यादव के साथ-साथ बड़े होटल रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ करेगी। बता दें कि नोएडा पुलिस द्वारा एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। ईडी ने एल्विश पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular