नई दिल्ली । झारखंड में बुधवार को हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा (voltage political drama)हुआ। रांची जमीन घोटाले (Ranchi land scam)में साढ़े छह घंटे पूछताछ (inquiry)के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार (Arrested)कर लिया। ईडी ने यह कार्रवाई हेमंत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद की। इसके बाद ईडी उन्हें अपने दफ्तर ले गई। हेमंत को गुरुवार सुबह 10:30 बजे अदालत में पेश किया जाएगा।
ईडी अफसरों पर एफआईआर दर्ज कराई दोपहर लगभग 1:30 बजे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंची। पूछताछ शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही झामुमो नेता हेमंत सोरेन की शिकायत के आधार पर ईडी के एसोसिएट डायरेक्टर समेत चार अफसरों के खिलाफ आदिवासी को प्रताड़ित करने की एफआईआर दर्ज करा दी गई। ईडी अफसरों के खिलाफ जिन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उसमें अधिकतम पांच साल की सजा का प्रावधान है।
भूमि घोटाले में लंबी पूछताछ
इससे पहले बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा के नेतृत्व में ईडी की टीम पहुंची। जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन से ईडी ने दिल्ली आवास में छापेमारी के दौरान मिले 36 लाख रुपये के स्रोत के संबंध में जानकारी मांगी। दिल्ली आवास में छापेमारी के दौरान जमीन घोटाले से जुड़े दस्तावेजों के अलावा निवेश संबंधी कई पेपर एजेंसी को मिले थे। नइ
इन सारे दस्तावेजों के संबंध में भी ईडी ने पूछताछ की। वहीं एजेंसी ने हेमंत से 28-29 जनवरी की रात की गतिविधियों के बारे में भी पूछा। हेमंत से ईडी अफसरों ने करीब साढ़े छह घंटे पूछताछ की फिर जमीन घोटाले में आरोपी बनाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। झामुमो सांसद महुआ माजी ने हेमंत की गिरफ्तारी की बात मीडिया को बताई। गिरफ्तारी के बाद उन्हें बुधवार की रात ईडी कार्यालय में रखा गया।
जमीन की खरीद बिक्री पर उलझे हेमंत
जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों ने बड़गाई में 8.46 एकड़ जमीन की खरीद के मामले में हेमंत से जवाब तलब किया। हेमंत ने पूर्व में ईडी को पत्र में बताया था कि यह जमीन भुईहरी प्रकृति की है। इसकी खरीद-बिक्री नहीं हो सकती। साथ ही इस जमीन पर पाहन परिवार को कब्जा बीते पांच दशकों से होने की बात बताई गई, लेकिन ईडी के अधिकारियों ने जमीन के अलग-अलग परिवार के होने और इसपर उनका कब्जा होने से जुड़े साक्ष्य दिखाए।
पत्नी कल्पना सोरेन मिलने पहुंचीं
ईडी की टीम हेमंत सोरेन को अपने दफ्तर ले गई है। इसके बाद ईडी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन उनसे मिलने ईडी कार्यालय पहुंचीं।
हाईकोर्ट पहुंचे हेमंत
इससे पहले, हेमंत सोरेन ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ बुधवार शाम उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। इसमें ईडी की कार्रवाई को गलत बताया गया है। उनका कहना है कि ईडी के अधिकारी उन पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में गुरुवार सुबह 11 बजे सुनवाई होगी। इस बीच, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी संगठनों ने एक फरवरी को झारखंड बंद रखने का ऐलान किया है।
कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन विधायक दल के नेता बने
हेमंत सोरेन की जगह कैबिनेट मंत्री रहे चंपई सोरेन को गठबंधन विधायक दल का नेता चुना गया। महागठबंधन ने 43 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया है। हालांकि, राज्यपाल ने उन्हें न्योता नहीं दिया है।