नई दिल्ली । भारत सरकार के आदेश पर ‘एक्स’ अकाउंट और पोस्ट रोकने के फैसले पर X द्वारा असहमति जताये जाने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार ने निशाना साधा है. केंद्र ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ ने किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े खाते और पोस्ट ‘ब्लॉक’ करने के भारत सरकार के आदेश से बृहस्पतिवार को असहमति जतायी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का आह्वान किया. सूत्रों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के अनुरोध पर किसानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े 177 सोशल मीडिया खातों और वेब लिंक को अस्थायी रूप से ‘ब्लॉक’ करने का आदेश दिया है. इसपर राहुल गांधी ने भी अपना पक्ष साझा किया है।
किसान MSP मांगें, तो उन्हें गोली मारो
राहुल गांधी ने @GlobalAffairs से जुड़ी पोस्ट को X अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, किसान MSP मांगें, तो उन्हें गोली मारो – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? जवान नियुक्ति मांगें, तो उनकी बातें तक सुनने से इनकार कर दो – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? पूर्व गवर्नर सच बोलें, तो उनके घर CBI भेज दो – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? सबसे प्रमुख विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रिज़ कर दो- ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? धारा 144, इंटरनेट बैन, नुकीली तारें, आंसू गैस के गोले – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? मीडिया हो या सोशल मीडिया, सच की हर आवाज़ को दबा देना – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? मोदी जी, जनता जानती है कि आपने लोकतंत्र की हत्या की है और जनता जवाब देगी।
किसान MSP मांगें, तो उन्हें गोली मारो – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?
जवान नियुक्ति मांगें, तो उनकी बातें तक सुनने से इनकार कर दो – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?
पूर्व गवर्नर सच बोलें, तो उनके घर CBI भेज दो – ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?
सबसे प्रमुख विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रिज़ कर दो-… https://t.co/WvBZqfOsc8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 22, 2024
‘भारत जोड़ो न्याया यात्रा’
बता दें कि राहुल गांधी फिलहाल ‘भारत जोड़ो न्याया यात्रा’ के दौरान यूपी में हैं. आगे के उनके सफर में बदलाव की सूचना है. राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान में अब 5 मार्च से होगी. पहले वह धौलपुर में 25 फरवरी को दाखिल होनी थी. लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव हुआ. बीच में यात्रा में राहुल गांधी एक छोटा ब्रेक लेंगे. इसी बीच 2 दिन के लिए यूके जाने का भी कार्यक्रम है. कांग्रेस पार्टी की इसी बीच कुछ जरूरी बैठकें करेगी. राजस्थान कांग्रेस ने 25 फरवरी से यात्रा की पूरी तैयारी कर रखी थी।
13 या 14 मार्च को मुंबई में रैली के साथ खत्म
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 13 या 14 मार्च को मुंबई में रैली के साथ खत्म हो सकती है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहले 20 मार्च तक चलनी थी. 24 मार्च को मुरादाबाद, संभल, हाथरस, अलीगढ़ से होते हुए आगरा पहुंचेगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान 25 फरवरी को धौलपुर में फ्लैग हैंडओवर होगा. राहुल गांधी की विदेश यात्रा के बाद 2 मार्च को वापस धौलपुर से यात्रा शुरू होगी. मुरैना ग्वालियर शिवपुरी गुना से उज्जैन पहुंचेगी यात्रा. नवंबर के बाद दोबारा महाकालेश्वर जायेंगे राहुल गांधी।
अखिलेश यादव हो सकते हैं शामिल
25 फरवरी को UP के आगरा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सपा मुखिया अखिलेश यादव शामिल हो सकते हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा नहीं जाएगी।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कमलनाथ रहेंगें साथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 2 मार्च से लगातार राहुल गांधी के साथ रहेंगे. कमलनाथ का कार्यक्रम तय कर दिया गया है. वह 2 मार्च को सुबह 9 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे. ग्वालियर से 12 बजे मुरैना में करेंगे राहुल गांधी की अगवानी. 2 मार्च को एमपी में प्रवेश कर रही है राहुल गांधी की यात्रा।