Friday, September 20, 2024
No menu items!

फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को दी बड़ी सलाह, बोले- अगर वो दुश्मनी रखेंगे तो विकास कमजोर होगा

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला अक्सर बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। या फिर चर्चा में रहने के लिए बयान देते हैं। अब उन्होंने भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को बड़ी सलाह दे डाली है। फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को आतंकवाद, भारत से दुश्मनी समेत कई अन्य मुद्दों पर सलाह दी है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जहां तक ​पड़ोसी देश की बात है तो उन्हें भी समझना चाहिए कि अगर वो दोस्ती निभाते हैं तो दोनों देश आगे बढ़ेंगे। लेकिन अगर वो दुश्मनी रखेंगे तो उनका विकास कमजोर होगा। ये उनकी कमजोरी है और देखिए उनकी हालत क्या है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अब जरूरी है कि पाकिस्तान ये सोचे कि आतंकवाद उन्हें कहीं नहीं ले जाएगा। फारूक ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करना बहुत जरूरी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular