Sunday, April 20, 2025
No menu items!

इमारत में लगी आग, तीन लोगों की हुई मौत और तीन झुलसे, सात को निकाला

नई दिल्ली। शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में शनिवार देर रात 2.35 बजे एक बिल्डिंग में आग लग गई। आग में जलकर तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। जबकि सात लोगों को सुरक्षित निकाला गया। आग गली नंबर 1 इंडियन बैंक के पास एक नंबर गली में छाछी बिल्डिंग में लगी थी। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाना पाया।

बताया जा रहा है कि पार्किंग में खड़े 11 दो पहिया वाहन भी आग में जल गए। पूरी इमारत में धुआं भर गया, जिसकी वजह से दो महिलाओं समेत तीन की मौत हुई है, बाकी का दम घुटा है। घायलों का अस्पताल में हताहतों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

आग चार मंजिला बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी 11 बाइकों में लगी थी, जो पहली मंजिल तक फैल गई थी। ऊपरी मंजिल तक धुआं फैल गया। पहली मंजिल पर जला हुआ शव मिला और 12 लोगों का ऊपरी मंजिल से रेस्क्यू किया गया, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान परमिला शाद (66), केशव शर्मा (18) और अंजू शर्मा (34) के रूप में हुई है। इनके अलावा देवेन्द्र (41), रुचिका (38) और सोनम शाद (38) का अस्पताल में इलाज जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular