Tuesday, September 17, 2024
No menu items!

यूपी में एक्सप्रेस-वे पर हृदय विदारक हादसा, बस की दूध के टैंकर से भिड़ंत, सड़क पर बिखरे शव

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे हृदय विदारक सड़क हादसा हो गया। डबल डेकर बस दूघ के टैंकर से टकरा गई। भिड़ंत के बाद हाईवे पर बस कई बार पलटी। 18 यात्रियों की जान चली गई और 19 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

डबल डेकर बस बिहार के शिवगढ़ से राजधानी दिल्ली जा रही थी। जैसे ही स्लीपर बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना इलाके में हवाई पट्टी पर पहुंची तो दूध से भरे टैंकर में भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां लाशों का अंबार लग गया। सड़क पर लाश ही लाश दिखाई दे रहीं थीं। मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में एक बच्चे और महिलाओं समेत 18 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 19 यात्री गंभीर घायल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस की स्पीड अधिक थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया स्लीपर बस अनियंत्रित होकर टैंकर से टकराई थी, जिससे यह हादसा हुआ है। हादसा देखकर घटनास्थल पर मौजूद लोग सहम गए।

पुलिस ने कुछ मृतकों की शिनाख्त कर ली है। उन्नाव के जिला अधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि दिल्ली जा रही निजी बस में करीब 57 यात्री सवार थे। सुबह 5:15 बजे बस की दूध के टैंकर से टक्कर हो गई । घायल छह लोगों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है, बाकी का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है। हमारे पास इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था है और हम जल्द सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस एक दूध के कंटेनर से टकरा गई। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 5 घायलों को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। मृतक और घायलों की पहचान की जा रही है,।

बताया गया है कि दुर्घटना में दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष, बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार 9 वर्ष, रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सीवान, बिहार, लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार, रामप्रवेश कुमार निवासी उपरोक्त, भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी उपरोक्त, बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी उपरोक्त, मो0 सद्दाम पुत्र पुत्र मो0 बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार, नगमा पुत्री मो0 शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली, शबाना पत्नी मो0 शहजाद निवासी उपरोक्त, चांदनी पत्नी मो0 शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी, मो0 शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त, मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी उपरोक्त, तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी की मौत हो गई।

पूरे परिवार की मौत

बताया गया है कि नमस्ते बिहार ट्रेवल्स की डबल डेकर बस हर दिन सीतामढ़ी से खुलती थी, लेकिन मंगलवार को सीतामढ़ी में पैसेंजर नहीं होने के वजह से बिहार के सबसे छोटे जिले शिवहर से खुली थी। यह बस मोतिहारी होकर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इसलिए, मरने वालों में शिवहर और मोतिहारी के लोगों की संख्या ज्यादा है। मोतिहारी के फेनहारा निवासी एक ही परिवार के छह लोग की मौत हुई है। असफाक (42), मो. इस्लाम (35), मुनचुन खातून (38), गुलनाज खातून (12), कमरून नेशा ( 30) और तीन साल के सोहैल (3) की मौत की खबर पहुंचते ही फेनहारा स्थित इनके घर पर कोहराम मच गया। आसपास के लोग जुटने लगे। शिवहर जिले के ब्लॉक रोड नगर पंचायत निवासी 27 वर्षीय दीपक कुमार (पुत्र- लाखन लाल) और लालगढ़ छावनी मकसूदपुर करारिया निवासी 28 वर्षीय शिवदयाल पंडित (पुत्र- कमेश्वर पंडित) की मौत की सूचना इनके घरों तक पहुंच चुकी है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया। उन्होंने लिखा कि हादसे में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदाई है। ऐसी आकस्मिक मृत्यु का शिकार हुए लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रति मैं गहन शोक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव ज़िले में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना हुई है, 18 लोगों के हताहत और 19 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को उच्च स्तरीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है, उन्नाव, कानपुर के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular