Tuesday, September 17, 2024
No menu items!

असम में ढाई करोड़ की हेरोइन जब्त, दो तस्करों पर कसा शिकंजा

गुवाहाटी। असम में दो तस्करों को गिरफ्तार कर करीब ढाई करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है। पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणबज्योति गोस्वामी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने गुवाहाटी में अभियान चलाया और मादक पदार्थ जब्त किया। अधिकारी ने कहा, सूचना मिली थी कि बारपेटा के दो तस्कर दीमापुर से असम तक अवध असम एक्सप्रेस से मादक पदार्थों की ढुलाई करेंगे। जानकारी के आधार पर तस्करों को उनके कटहाबरी में स्थित किराए के घर पर ढूंढा गया।

सीपीआरओ ने बताया कि दोनों तस्करों के पास से पुलिस ने हेरोइन के साबुन के 22 डिब्बे बरामद किए, जिनका वजन 308 ग्राम है। उन्होंने कहा कि दो तस्करों को पकड़ लिया गया है। मामले के संबंध में आगे की जांच जारी है। एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मानकों के मुताबिक, जब्त मादक पदार्थों की कुल कीमत करीब 2.46 करोड़ रुपये होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular